डुमरी: डुमरी में पंचायत भवनों में लगा 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' शिविर
Dumri, Giridih | Nov 26, 2025 इसरी बाजार दक्षिणी, बेरहा-सूईयाडीह, टेंगराखुर्द, लोहेडीह एवं बालुटांडा के पंचायत भवनों में बुधवार को झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार” का शिविर आयोजित किया गया।प्रभारी बीडीओ सह सीओ शशिभूषण वर्मा ने सभी पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी।