सिंघवारा: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर रैयाम व भालपट्टी थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रैयाम थाना परिसर एवं भालपट्टी थाना परिसर में शनिवार, 20 मई 2025 को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता संबंधित थानाध्यक्षों ने की। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।