डिंडौरी: खनिज विभाग डिंडौरी ने मेंहदवानी में बिना रॉयल्टी के खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते 3 वाहन ज़ब्त किए
डिंडौरी खनिज विभाग ने मेंहदवानी मैं बिना रॉयल्टी के खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपर वाहन को जब्त कर थाना मेंहदवानी के सुपुर्द किया। जिला जनसंपर्क विभाग ने रविवार शाम 7:00 मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देश पर खनिज विभाग में कार्यवाही करते हुए तीन डंपर वाहनों को जब्त कर कार्यवाही को लेकर थाना मे सौपा ।