अलवर: आबकारी पुलिस ने नयाबास के पास मकान में दी दबिश, सस्ती शराब में महंगी शराब मिलाकर बेचने के आरोपी को पकड़ा
Alwar, Alwar | Oct 28, 2025 अलवर में शराब का सेवन करने वालों की सेहत से दोहरा खिलवाड़ सामने आया है कई ब्रांड की महंगी शराब अंग्रेजी शराब के हाफ और पवन में देसी सस्ती शराब मिलने वाले अड्डे पर आबकारी पुलिस ने दबी दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है