खिरकिया: खिरकिया में खाद वितरण जारी, किसानों की मांग के अनुरूप आपूर्ति हो रही: अधिकारी, वैकल्पिक उर्वरक भी उपलब्ध
Khirkiya, Harda | Oct 29, 2025 खिरकिया में रबी सीजन के लिए खाद वितरण जारी है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन और उपसंचालक कृषि जवाहरलाल कास्दे के निर्देश पर खिरकिया विकासखंड में यूरिया और डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी टीआर चौहान ने बुधवार को 5 बजे बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर संचालित हो रही है।