रायपुर कर्चुलियान: रीवा जिले के रौरा पंचायत के लोग आजादी के बाद भी सड़क के लिए मोहताज, वीडियो वायरल
रीवा जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 कि.मी.दूर रायपुर करचुलियान जनपद का ग्राम पंचायत रौरा एक ऐसा गांव है जहां आज भी लोग रोड रस्ते के लिए मोहताज हैं। आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी आज यहां चलने के लिए पक्की सड़क तक लोगों को नसीब नहीं हो रही है। वोट मांगने के दौरान सड़क बनवाने के लिए नेता वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही वह कभी लौटकर वापस नहीं आते हैं