दैनिक प्रचालन गतिविधि के तहत चेक पोस्ट ककरहवा पर तैनात एस.एस.बी. के जवानों द्वारा भारतीय दूतावास की अनुमति से चलने वाली दिल्ली से काठमांडु जा रही बस में बैठे सभी पैसेंजर की कतारबद्ध करके सामान के साथ सभी यात्रियों का गहन जाँच व तलाशी की जा रही थी I तलाशी के क्रम में एक नेपाली व्यक्ति के बैग में 4 लाख भारतीय नोट बरामद हुआ I