चाईबासा: एयरटेल टावर से बैटरी चोरी कर भाग रहे बिहार के तीन आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोन्टो थाना क्षेत्र के रुतागुटू स्थित नवनिर्मित एयरटेल टावर से चोरी हुई 24 बैटरियों के मामले का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने बिहार राज्य के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की गई सभी बैटरियां और अपराध में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया गया है।