टोंक: घाड़ थाना पुलिस ने मूर्ति चोरी प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, ठाकुर जी की मूर्ति मुकुट कुंडल बरामद
घाड़ थाना पुलिस ने मूर्ति चोरी प्रकरण के मामले में फरार वांछित नामजद आरोपी सौभाग पुत्र कैलाश जाट निवासी भाणोली को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठाकुर जी महाराज के काले पत्थर की मूर्ति, मुकुट तथा कुंडल जप्त कर बरामद किया है।