चिनहट पुलिस ने गैंग लीडर कुलदीप की अपराध से अर्जित 98 लाख से अधिक की संपत्ति को किया कुर्क
Sadar, Lucknow | Nov 29, 2025 थाना चिहनट पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त गैंग लीडर कुलदीप सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी राधापुरम् कालोनी कंचनपुर मटियारी, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम बसौली, थाना मोहम्मदपुर खाला, जिला बाराबंकी द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित सम्पत्ति मु0-98,44,625/- कुर्क की गई।