गुमला: जोलो नदी में डूबा छात्र, मस्ती भरी पिकनिक मातम में बदली, लापरवाह टीचर पर उठे सवाल
Gumla, Gumla | Nov 9, 2025 रविवार को खुशी और मस्ती का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। जब 13 वर्षीय छात्र अभिषेक कुजूर की जोलो नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।आदर्श नगर ढोढरी टोली निवासी राजेश कुजूर का बेटा अभिषेक शहर के नामचीन नोट्रेडम स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था। रविवार को वह एक ट्यूशन सेंटर के शिक्षक और करीब 30 छात्रों के साथ पिकनिक मनाने जोलो नदी गया था।