कोचाधामन: कोचाधामन विधायक ने चार योजनाओं का निर्माण कार्य और एक योजना का उद्घाटन किया
कोचाधामन के विधायक मो. इजहार अशफी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से लायतोर, सिंघारी, कोचाधामन ब्लॉक के समीप, बूढ़ीमारी मदरसा और परिहालुर में चार योजनाओं के निर्माण कार्य और एक योजना का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समारोहपूर्वक शिलान्यास किया है।