-झुंझुनूं जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के टमकोर कस्बे में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने अलग-अलग मोहल्लों में लगभग 10 घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सुबह जब लोग उठे तो कई घरों के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।