अजमेर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन जिंदल के साथ कथित मारपीट के विरोध में आज सोमवार दोपहर 3 बजे अनूपगढ़ के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एडीएम अशोक सांगवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांगे नहीं माने जाने पर 22 दिसंबर से पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी।