पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा में बुधवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। चोरमा पंचायत के बाकीपूरी चौक के आगे चकिया रोड में सिरहा मन के किनारे संतोष कुमार द्वारा बनाए जा रहे पक्के मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बताया जाता है कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध था और सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान खड़ा किया जा रहा था।