बहादुरगंज: AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने बिरयानी लूट मामले में दी सफाई, बिरयानी को बताया प्रसाद
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM प्रत्याशी के बिरयानी की लूट के मामले में तौसीफ आलम ने दी सफाई बोले- हनुमान चालीसा के बाद बंटने वाले प्रसाद जैसा था तौसीफ आलम ने गुरुवार को शाम के लगभग 4 बजे सफाई दी कि कार्यक्रम धार्मिक था, जिसमें प्रसाद के रूप में बिरयानी का इंतजाम किया गया था। ये हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद बांटते हैं, वैसे ही यह हमारा प्रसाद था।