उंचेहरा तहशील अंतर्गत देवार गाव के नजदीक अवैध उत्खनन जैसे कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था।जिस वजह से उंचेहरा पुलिस ने खनिज विभाग व एसडीएम के आदेश का पालन करते हुए डंफर व jcv मशीन पकड़ मामले को लिया विवेचना में। ग्रामीणो की शिकायत मिलने पर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिए जाने की खबर बताई गई है।