बलरामपुर: जिले की पुलिस को मिली 6 नई स्कॉर्पियो, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने हरी झंडी दिखाकर थानों पर किया रवाना
सोमवार 3 बजे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर यूपी-112(PRV) पुलिस को मिली 06 नई स्कार्पियो को पुलिस कार्यालय बलरामपुर से हरी झंडी दिखाकर थानों पर गया रवाना किया गया। उन्होंने पीआरबी को रिस्पांस टाइम बनाए रखना एवं आमजन के सहायता हेतु तत्काल पॉइंट पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया। कहा की इससे कर में और तेजी आएगी।