चरखी दादरी: चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान ने राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल भवन का शिलान्यास किया, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
दादरी विधायक सुनील सांगवान ने आज शुक्रवार को चरखी दादरी के राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल का करीब एक करोड़ से बनने वाले नया भवन का शिलान्यास किया। विधायक सुनील सांगवान ने आज शुक्रवार को सायं 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नए भवन में स्मार्ट क्लास रूम लाइब्रेरी और प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं होंगी। बेहतर सुविधाओं के बीच छात्राएं अपनी पढ़ाई कर सकेंगी।