फर्रुखाबाद: इमादपुर सोमवंशी की छात्रा बनी 1 दिन की DM, पिता ने बताई भावुक कहानी, एक बेटी ISRO में युवा वैज्ञानिक
राजेपुर ब्लॉक के इमादपुर सोमवंशी निवासी शिक्षामित्र मनोज कुमार पाठक की बेटी मालती पाठक एक दिन की जिलाधिकारी बनी।वह भी साथ में कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे।उन्होंने सोमवार 12:52 PM पर बताया कि उनकी एक बेटी का ISRO में युवा वैज्ञानिक के तौर पर भी चयन हो चुका है।क्षेत्र भले ही पिछड़ा हो, लेकिन बेटियों को अगर परिवार का सहयोग मिले तो वह हर काम को संभव कर सकती है।