रेवाड़ी: छव्वा गांव से किशोर साहिल घर से कोसली जाने की कहकर लापता, मां ने कोसली थाने में दी शिकायत
Rewari, Rewari | Jan 19, 2025 छव्वा गांव से एक किशोर घर से कोसली जाने की कहकर लापता हो गया। लापता किशोर साहिल की मां बनिता ने कोसली थाने में दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा आज रविवार 01 बजे को दोपहर घर से किताबें खरीदने कोसली जाने की कह कर गया था लेकिन सायं तक वापस नहीं आया। उन्होंने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।