नरसिंहगढ़: कुरावर में अज्ञात बाइक सवारों ने बुजुर्ग से ₹50000 की ठगी की, थाने में शिकायत
कुरावर में एक बुजुर्ग बाबूलाल शर्मा को उनके दामाद ने पैसे मांगे कहकर ₹50000 लेकर दो बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश चले गए। बुजुर्ग को जब शक हुआ तो पोते के साथ थाने पहुंचकर शिकायत आवेदन दिया है ।पुलिस ने रविवार को शाम 5:00 बजे बताया की अज्ञात बाइक स्वरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अब में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।