कुचाई: बड़ा बाण्डी में द्वितीय वनाधिकार पत्थरगाड़ी स्थापना दिवस मनाया गया
कुचाई प्रखंड अंतर्गत बड़ा बाण्डीह में शनिवार को द्वितीय वनाधिकार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें विधिवत पूजा अर्चना की गई. साथ ही जल, जंगल, जमीन बचाने का संकल्प लिया गया.साथ ही सभी ग्रामो में बोर्डगाड़ी करने का आवाहन किया. आईसीएफजी के केंद्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006, नियम 2008 के संशोधित नियम 2012 के तहत सामुदायिक वन संसाधन