आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को उपयोगी अवस्था में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इन परिसरों में पानी की अनिवार्य रूप से उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के निर्मित भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जाए।