मुरैना नगर: कलेक्टर ने किसानों से की अपील, कहा- लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक सलाह से करें खाद का प्रयोग!
मुरैना कलेक्टर ने आज किसानों से अपील की है कि वे वैज्ञानिक सलाह के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करें ताकि लागत घटे और उत्पादन बढ़े। अब गेहूं की बुवाई का समय है। पूसा संस्थान के अनुसार गेहूं के लिए जरूरी तत्व पोटाश है जो डीएपी में नहीं होता। इसलिए एनपीके खाद (16-16-16 या 16-32-16) उपयुक्त है।एक हेक्टेयर में 3 बोरी एनपीके और सरसों में 2 बोरी एसएसपी डालें।