चरखी दादरी: दादरी शहर का मुख्य मार्ग ₹331.64 लाख की लागत से बनेगा, कई गांवों को होगा फायदा: सुनील सांगवान
दादरी हल्के से विधायक सुनील सांगवान ने आज मंगलवार को सायं 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दादरी शहर के बीचों-बीच स्थित चरखी दरवाजा से सिविल अस्पताल के बैक साइड क्षेत्र में महेंद्रगढ़ रोड तक नया रोड बनेगा। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा 331.64 लाख रुपए की विभागीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करते हुए रोड का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।