ओट: द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग, स्नोर व पधर मंडल के पदाधिकारियों को दी हार्दिक बधाई
Aut, Mandi | Oct 22, 2025 द्रंग के पूरे विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के द्रंग, स्नोर व पधर मंडल के पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी है। वही उन्होंने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को नए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। वहीं उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें संगठन व पार्टी ने सौंपी है वह उसमें खराब उतने की कोशिश करें ताकि संगठन को आगे ले जा सके।