प्रतापगंज: भवानीपुर दक्षिण और सुखानगर पंचायत में दो नए आंगनबाड़ी मॉडल भवनों का उद्घाटन
भवानीपुर दक्षिण और सुखानगर पंचायत में गुरुवार को नव निर्मित आंगनबाड़ी मॉडल भवनों का उदघाटन प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता, बीपीआरओ सह बीईओ शिल्पा कुमारी ने फीता काटकर किया। उदघाटन की शुरूआत भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 15 स्थित भवनविहीन केंद्र संख्या 36 के लिए निर्मित नये मॉडल भवन से की गई।