रायपुर: मरीन ड्राइव के सामने स्थित डोमिनो'स पिज़्ज़ा आउटलेट ने शाकाहारी ग्राहक को परोसा नॉन वेज पिज्जा
Raipur, Raipur | Apr 14, 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव के सामने स्थित डोमिनो’स पिज़्ज़ा आउटलेट ने रविवार रात ग्राहक सम्यक जैन को वेज की जगह नॉन वेज पिज्जा परोस दिया । शुद्ध शाकाहारी भोजन करने वाले ग्राहक सम्यक जैन ने इस घटना से क्षुब्ध होकर तुरंत तेलीबांधा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है ।