जब किसी जिले की आवाज शब्दों से उठकर संवेदना बन जाए और वह संवेदना समाज को दिशा देने लगे, तब वह क्षण साधारण नहीं बल्कि इतिहास रचने वाला होता है।सिंगरौली में ऐसा ही एक दुर्लभ और गौरवपूर्ण अवसर सामने आया, जब विश्वविख्यात कवि, विचारक और युवाओं की चेतना के प्रतीक डॉ. कुमार विश्वास ने सिंगरौली की एक अनूठी पहल को वैचारिक और साहित्यिक संबल प्रदान किया। यह अवसर साइबर