निवाड़ी: निवाड़ी कलेक्टर जमुना भिड़े ने तरीचरकला के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं देखीं
Niwari, Niwari | Dec 1, 2025 निवाड़ी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने तरीचरकला मैं रविवार की रात्रि शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।जहां पर उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा और छात्रों से संवाद किया। तो वहीं उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा और उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।