शुक्रवार की संध्या 5,39 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तहत टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित 15 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क तथा साथ अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान की गई।