हमीरपुर: बार अगेंस्ट ड्रग मुहिम में चार युवाओं के सैंपल ड्रग पॉजिटिव पाए गए, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
पुलिस हमीरपुर द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ विशेष अभियान वार अंगेस्ट ड्रग्स में पुलिस थाना सदर हमीरपुर में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम की धाराओं के अन्तगर्त पंजीकृत अभियोग में पूछताछ हेतु धर्मवीर पुत्र हरीष ठाकुर गांव व डाकघर गुटकर तह0 बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0), श्री विशाल पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह गांव व डा0 टिहरा तह0 धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) शामिल है।