कोंडागांव: बनियागांव जंगल में धर्मांतरित युवती की संदिग्ध हालात में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी कोंडागांव पुलिस
कोंडागांव थाना क्षेत्र के बनियागांव जंगल में आज शनिवार सुबह लगभग 8 बजे एक 24 वर्षीय अविवाहित युवती रमिता पोयाम की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर एक पेड़ से कपड़े का फंदा भी बरामद हुआ है, जिससे मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन शरीर की स्थिति और घास पर खिंचाव के निशान हत्या की आशंका भी पैदा कर रहे हैं।