दौसा: प्रत्याशी की जीत के लिए पपलाज माता से मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर आज विधायक पहुंचे, दी किलोमीटर तक कनक दंडवत
Dausa, Dausa | Oct 14, 2025 दौसा विधायक डीसी बैरवा ने जानकारी देते बताया कि उनके कार्यकर्ता विनोद पापड़दा ने विधानसभा चुनाव में मेरी जीत के लिए पपलाज माता से मन्नत मांगी थी जिसको आज भाई ने अपने घर से पपलाज माता तक कनक दंडवत यात्रा पूरी की इस अवसर पर भाई के द्वारा रखे गए स्वामणी कार्यक्रम में पहुंचकर माता- रानी के दर्शन किये,माता रानी का आशीर्वाद भाई पर व आप सभी पर बना रहे।