इंदरगढ़: भांडेर रोड पर 80 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
इंदरगढ़ नगर के भंडार रोड सिद्ध विहार कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया फरियादी धर्मेंद्र साहू ने आज गुरुवा 10 बजे थाने में मामला दर्ज कराती है बतायाकी मेरे ताऊ हुकुम सिंह साहू उम्र 80 वर्ष दो-तीन दिन से बीमार थी रात में खाना खाकर सो गए सुबह जब उन्हें जगाया तो वह नहीं जागे डॉक्टर नैमृत घोषित किय