सहजनवा: गीडा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव, वीडियो हुआ वायरल
गीडा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में युवक की मौत के बाद मंगलवार को बवाल हो गया। लखनऊ में मौत के बाद शव लेकर आ रहे परिजनों ने ग्रामीणों संग नौसड़ चौराहे पर मंगलवार सुबह में जाम लगा दिया। करीब चार घंटे बाद जाम को आश्वासन पर खत्म कराया गया तो शाम में भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नौसड़ चौकी का घेराव कर लिया।