रहुई: बनवारीपुर मोरा के ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का निर्णय, कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं
Rahui, Nalanda | Oct 12, 2025 रहुई प्रखंड के दोसुत पंचायत के बनवारीपुर मोरा में रविवार को सुबह 11 बजे दर्जनों ग्रामीणों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाया और कहा कि इसबार ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस गांव में सती स्थान से लेकर बराज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है अभी तक सड़क कच्चा है। लोगों का कहना है कि कई बार हमलोगों