नासरीगंज: खाद्यान्न गबन के आरोप में तीन पीडीएस नामीनी और एक दुकानदार समेत चार पर दर्ज कराई गई एफआईआर
नगर के तीन मृत पीडीएस के नाॅमिनी और मंगरावं के एक पीडीएस दुकानदार के खिलाफ नासरीगंज और कच्छवां थाने में प्रभारी एमओ अभिषेक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें वार्ड दो के मृत विक्रेता स्व. रामजी सिंह के नाॅमिनी कैलाश सिंह, वार्ड दस के मृत विक्रेता अवधेश प्रसाद के नाॅमिनी विकास कुमार गुप्ता और वार्ड ग्यारह के उदय राम की नाॅमिनी आशा देवी शामिल हैं। इन तीनों के