कतरीसराय: नालंदा एसपी भारत सोनी ने कतरीसराय थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
नालंदा एसपी भारत सोनी ने रविवार की संध्या करीब छह बजे कतरीसराय थाना का औचक निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसपी भारत सोनी ने थाना अभिलेख, थाना दैनिकी, सीसीटीएनएस की कार्यशैली एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया. विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उसे त्वरित निष्पादन करने के लिए आदेशित किया.