चित्तौड़गढ़: बराड़ा में एक्सरसाइज के बाद 22 साल के युवक की साइलेंट अटैक से मौत, बस्सी से त्योहार पर मिलने आए पिता लाश लेकर लौटे
निकटवर्ती बराडा गाँव में शनिवार सुबह एक्सरसाइज के दौरान 22 साल के युवक की तबीयत बिगड़ गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया गया है. जैसे ही उसके पैतृक गांव बस्सी में यह खबर पहुंची हड़कंप मच गया क्योंकि मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. तेजपाल सोमानी का 22 वर्षीय पुत्र पवन ओवर वेट.....