इंदौरा: किशोरी भारद्वाज को डमटाल मंडल भाजपा एसटी मोर्चा का सचिव बनने पर पूर्व विधायक ने दी बधाई
Indora, Kangra | Oct 18, 2025 इंदौरा के डमटाल मंडल निबासी किशोरी भारद्वाज को भाजपा एसटी मोर्चा का सचिव नियुक्त किया गया है. जिस पर शनिवार शाम सात बजे पूर्व विधायक इंदौरा reeta धीमान ने नबनियुक्त सचिव को बधाई दी है. उन्होने कहा कि किशोरी भारद्वाज पिछले काफी समय से पार्टी क़ी गतिबिधियों में सक्रिय भूमिका निभाते आये है जिसके चलते उन्हें उक्त दाईत्व सौंपा गया है.