रायपुर कर्चुलियान: पटना: पहड़िया गांव में ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का आरोप, पूर्व सरपंच समेत कई लोगों पर मामला दर्ज
रायपुर कर्चुलियान तहसील के ग्राम पटना और पहाड़िया क्षेत्र से संबंधित एक भूमि विभाग ने गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले में अब प्रार्थी कधाई और उनके परिवार की ओर से जन सुनवाई में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थीगण की भूमि खसरा नंबर 384, 523 और 521 जो वर्ष 1924-25 से अब तक उनके कब्जे और स्वामित्व में है उसमें ग्राम पहाड़िया के कु