नये पीडीएस दुकान का डुमरिया में मुखिया ने किया उद्घाटन । गौनाहा प्रखंड अंतर्गत दोमाठ पंचायत के डुमरिया मे कन्हैयालाल कुमार के नये पीडीएस दुकान का विधिवत उद्घाटन दोमाठ मुखिया अंतिमा देवी व मुखिया प्रतिनिधि सुनील महतो द्वारा मंगलवार को फीता काटकर कीया गया। वही इस मौके पर पीडीएस दुकानदार द्वारा मुखिया अंतिमा देवी मुखिया प्रतिनिधि सुनील महतो मौजूद रहे।