थाना घुमारवीं पुलिस टीम ने किरतपुर–मनाली फोरलेन पर बागठेड़ू के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 308.5 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी 238/6 मिलन चौक, रामनगर, टोहाना, जिला फतेहाबाद (हरियाणा), उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है.