भवनाथपुर: मझीआंव व भवनाथपुर अंचल कार्यालय में बुधवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया
मझीआंव व भवनाथपुर अंचल कार्यालय में बुधवार को दोपहर करीब 12बजे अंचल दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर नपं क्षेत्र और ग्रामीण इलाके के लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। विशेषकर जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े, मारपीट और जमीन पर कब्जा करने के मामले सामने आए। अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया, जबकि जटिल विवाद कागजात जांच के लिए भेजे गए।