पीपराकोठी: पीपराकोठी एनएच पर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने शुक्रवार को बाइक की ठोकर से साइकल सवार की हुई मौत
पीपराकोठी एनएच पर कृषि विज्ञान केन्डे के सामने शुक्रवार 6 बजे बाइक की ठोकर से साइकल सवार की हुई मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई। वही बाइक जब्त कर थाने लाई। मृत व्यक्ति 55 वर्षीय तजियापुर का ब्रह्मदेव सहनी था। साइकल सवार अपने घर जा रहा था,तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ठोकर मार दी,जिसके बाद बाइक छोड़ कर भाग गया।