देखिए! ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, आशापुर के अद्भुत बाल मेले (Fun Fair) की कुछ रंगीन और यादगार झलकियाँ।
Harsud, Khandwa | Nov 16, 2025 14 नवम्बर 2025, आशापुर। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, आशापुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले का शानदार आयोजन किया गया, क्योंकि यह मेल बाल दिवस के उपलक्ष में लगाया गया था इसलिए शाला प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बाल मेले का आगाज ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल आशापुर के विद्यार्थियों के द्वारा रिबन काटकर ही किया जावे, प्रधान में ज्ञानोदय आशापुर के बच्चों द्वारा रिबन काटकर मेले की शुरुआत कि गयी । जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा ग्रामीणजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कई आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनसे विद्यालय परिसर में दिनभर उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। शिक्षकों द्वारा विकसित नवाचारपूर्ण शिक्षण सामग्री और मॉडल्स भी मेले का विशेष आकर्षण रहे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बनाए गए इन मॉडलों को अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा और इन्हें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभावी बताया। ये मॉडल बच्चों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और अवधारणात्मक समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मेले में रोमांच बढ़ाने के लिए लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों के लिए कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए और विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत एवं स्थानीय समाज के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में— श्रीमती किरण बाई मरकाम, मुख्य सरपंच श्री केवल राम पटेल, जनपद सदस्य श्री लखन लाल यादव, ग्राम पंचायत सचिव आशापुर विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अभिभावकों, ग्रामीण नागरिकों, विद्यार्थियों और मेहमानों का हृदय से आभार व्यक्त किया।