भांडेर: भांडेर पुलिस ने लापता नाबालिग किशोर को दतिया रेलवे स्टेशन से किया बरामद, बाल कल्याण समिति को सौंपा
Bhander, Datia | Oct 16, 2025 भांडेर पुलिस के द्वारा लापता नाबालिग किशोर को दतिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम को दस्तयाब किया गया है। जिसे बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया है। वहीं गुरुवार शाम 05 बजे भ पुलिस ने बताया की नगर की श्रीराम कॉलोनी से 16 वर्ष का नाबालिग किशोर बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसको लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया था।