खानपुर: बैसार गाँव में ग्रा. सेवा शिविर में ग्रामीणों ने थ्री फेज लाइट के समय परिवर्तन को लेकर शिविर प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
बैसार गाँव में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों ने बैसार गाँव में थ्री फेस लाइट का समय परिवर्तन करने की मांग को लेकर शिविर प्रभारी को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अधिकतम आबादी मजदूर वर्ग से आती है जो की सुबह के समय काम पर निकल जाते हैं वह शाम के समय वापस आते हैं वहीं लाइट आने का समय 9 से लेकर दोपहर 3 बजे तक है ।